logo

प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने बुधवार को प्रदेश के सभी उपायुक्त के साथ चिन्हित अपराध व अन्य विषयों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


वीसी में डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न टीमों ने 15542 बोतलें अवैध शराब पकड़ी है। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आगामी लोकसभा चुनाव व विधानसभा के उपचुनाव संबंधी कार्य बेहतर तरीके से चल रहा है। चुनाव प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक कमेटियों का गठन कर दिया गया है। ईवीएम की रेंडेमाइजेशन का काम जारी है। इसके अतिरिक्त सभी पीओ और एपीओ की ट्रेनिंग लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले कैश, अवैध शराब और ड्रग्स को रोकने के लिए निरंतर स्टेटिकल सर्विलांस टीम कार्य कर रही है। निरंतर अवैध शराब को पकड़ा जा रहा है। इंटर स्टेट नाके लगाए गए हैं, लगातार वाहनों की चैकिंग हो रही है। उन्होंने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि चुनाव के दौरान इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी मुशतैदी से कार्य करेगी।

चिन्हित अपराध की भी की गई समीक्षा

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने चिन्हित अपराध से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की। इस दौरान डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में 178 चिन्हित अपराध के केस हैं। इनमें से 78 केस एनडीपीएस, 18 केस पॉक्सो से संबंधित हैं। 36 केसों की एफ एस एल रिपोर्ट लंबित है। 7 केसों पर फैसला आ चुका है। 4 केस में दोष सिद्ध हुआ है। 2 केस पॉक्सो के थे और एक में आपसी सहमति हुई थी लेकिन उसमे भी अपील की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध से जुड़े मामलों की कोर्ट में बेहतर तरीके से पैरवी की जाए। अपराधियों को कम समय में सजा दिलवाई जाएगी और चिन्ह्ति अपराधों को कम किया जा सकेगा। वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने भी मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना की जाएगी। इस मौके पर जिला अटार्नी राजेश मलिक भी उपस्थित रहे।

4
2407 views